बैन के कतरे के बीच PUBG ने भारत के लिए अपनी प्राइवेसी पालिसी बदल डाली है
PUBG मोबाइल नेइंडिया के लिए प्राइवेसी पॉलीसी अपडेट कर दी है (फोटो PUBG मोबाइल
इधर जब PUBG Mobile के बैन होने न होने पर सोशल मीडिया पर पूरी गर्म-जोशी के साथ बहस चल रही थी, तब PUBG ने इंडिया के लिए अपनी प्राइवसी पॉलिसी ही बदल डाली. गेम चालू करते ही ऐप बताती है कि देखो भइया, हमने अभी-अभी इंडिया के लिए अपनी प्राइवसी पॉलिसी अपडेट की है.
आगे बढ़ने पर बड़ा लम्बा सा फर्रा खुलता है. ऊपर PUBG की प्राइवसी पॉलिसी की समरी या सारांश है और नीचे पूरी की पूरी की पॉलिसी. PUBG मोबाइल बताता है कि ये आपकी जानकारी को कहां रखता है और कैसे यूज़ करता है.
Subscribe by Email
Follow Updates Articles from This Blog via Email

No Comments