About

thumbnail

मुंबई पुलिस ने किया कंगना समर्थकों पर लाठी चार्ज, बॉम्बे HC की फटकार, कहा-...

 मुंबई पुलिस ने किया कंगना समर्थकों पर लाठी चार्ज, बॉम्बे HC की फटकार, कहा- गलत भावना से की गई कार्रवाई

बॉम्बे हाईकोर्ट ने बीएमसी द्वारा की गई इस कार्रवाई पर रोक लगा दी गई है। हाईकोर्ट ने कहा कि यह तोड़फोड़ गलत इरादों से की गई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस मामले में कल फिर सुनवाई करेगा।

कंगना रनौत के मुंबई  पहुँचते ही मुंबई स्थित उनके ऑफिस के सामने भारी संख्या में उनके समर्थक एकत्रित हुए और उन्होंने कंगना रनौत के खिलाफ की गईकार्रवाई  को लेकर शिवसेना प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। रिपब्लिक भारत की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई पुलिस ने कंगना रनौत के इन समर्थकों को हटाने के लिए लाठी चार्ज किया।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस दौरान शिवसेना के खिलाफ नारेबाजी कर रहे कंगना के समर्थकों को जबरन पुलिस वैन में भरकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया गया। यही नहीं, इस दौरान पुलिस को कई समर्थकों के साथ धक्का-मुक्की और बल का इस्तेमाल करते हुए भी देखा गया।

रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के रिपोर्टर अनुज कुमार, वीडियो जर्नलिस्ट यशपालजीत सिंह और ओला कैब ड्राइवर प्रदीप दिलीप धनावड़े को भी महाराष्ट्र पुलिस ने गैरकानूनी तरीके सेहिरासत  में ले लिया।

कंगना रनौत के दफ्तर के बाहर जुटे समर्थकों ने कहा कि उन्हें न्याय चाहिए। ये सभी समर्थक कंगना के साथ सुशांत सिंह राजपूत के लिए भी न्याय माँग रहे हैं और उन्होंने BMC द्वारा की गई तोड़फोड़ को नाजायज ठहराया।

अभिनेत्री कंगना रनौत ने मुंबई पहुँचते ही अपने ध्वस्त किए गए ऑफिस के कुछ वीडियो शेयर करते हुए इसे ‘लोकतंत्र की हत्या’ बताया। साथ ही, BMC की कार्रवाई के बाद वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को चेतावनी दी और कहा कि ‘आज मेरा घर टूटा है, कल आपका घमंड टूटेगा।’

बॉम्बे हाईकोर्ट ने रोक लगाकर BMC को लगाई फटकार

वहीं, बॉम्बे हाईकोर्ट ने बीएमसी द्वारा की गई इस कार्रवाई पर रोक लगा दी गई है। हाईकोर्ट ने कहा कि यह तोड़फोड़ गलत इरादों से की गई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस मामले में कल फिर सुनवाई करेगा। हाईकोर्ट ने कंगना रनौत के ऑफिस में कथित अवैध निर्माण को गिराने में इतनी जल्दबाजी करने के लिए बीएमसी से जवाब माँगा है। कोर्ट ने कहा कि अगर इस तरह से काम किया गया तो यह शहर रहने लायक नहीं रहेगा। .


thumbnail

नेपाली गर्लफ्रेंड वाले तारिक से लेकर कवर बिजनेस देखने वाले फिरोज तक: दाऊद इब्राहिम गैंग के 11 गुर्गों की पूरी डिटेल

 नेपाली गर्लफ्रेंड वाले तारिक से लेकर कवर बिजनेस देखने वाले फिरोज तक: दाऊद इब्राहिम गैंग के 11 गुर्गों की पूरी डिटेल

तारिक खुद दुबई में रहता है जबकि उसकी नेपाली गर्लफ्रेंड मुंबई के एक ब्यूटी पार्लर में काम करती है। फिरोज दक्षिण भारतीय है और काफी शिक्षित है, वो कवर बिजनेस संभालता है और तमिल, अरबी, हिन्दू और अंग्रेजी में बात करता है।

हाल ही में ख़बर आई थी कि आतंकी दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में है, ऐसा खुद इस्लामी मुल्क ने स्वीकार किया है। इसके बाद पाकिस्तान अपने ही कहे से पलट गया। इधर ड्रग से क्राइम सिंडिकेट तक दाऊद इब्राहिम का काम देखने वाले उसके गैंग के आतंकियों की एक सूची ‘मिड डे’ ने समाचार एजेंसी IANS के हवाले से प्रकाशित की है, जिसे हम सूचीबद्ध तरीके से आपके समक्ष पेश कर रहे हैं।

  • डॉक्टर जावेद चुटानी: ये पाकिस्तानी है, जो दाऊद के साथ लगातार संपर्क में रहता है। वो एक बुकी है लेकिन रियल एस्टेट में खासी दिलचस्पी रखता है। दाऊद इब्राहिम के साथ इसका पारिवारिक रिश्ता भी है। वो कराची में उसी क्षेत्र में रहता है, जहाँ उसका आका। उसकी बेटी यूके में रहती है। वो भी यूके का नंबर यूज करता है।
  • अमीस इब्राहिम: ये दुबई के नंबर का इस्तेमाल करता है। जब छोटा शकील की बेटी की शादी के लिए होटल नहीं मिल रहा था तो इसी ने उसके लिए जुगाड़ करने का प्रयास किया था। उसने मुंबई के किसी चौधरी से इस बारे में बात की थी। काफी ज्यादा अतिथियों के कारण होटल बुकिंग में दिक्कतें आ रही थीं। वह मनी ट्रांजैक्शंस भी करता रहा है।
  • छोटा शकील: ये दाऊद इब्राहिम का सबसे क़रीबी गुर्गा है। वह पाकिस्तान में ही रहता है। कुछ दिनों पहले वह अपने आके के जन्मदिन पर किसी को इन्वाइट करते हुए सुना गया था। वो लगभग डी-कम्पनी के सभी सदस्यों से संपर्क में रहता है।
  • जावेद भाई: ये ज्यादातर मौकों पर दाऊद के साथ ही रहता है। दाऊद के व्यक्तिगत फ़ोन कॉल्स भी यही रिसीव करता है। उसे मोती भाई या जवार भाई के नाम से भी जानते हैं। ये दाऊद के बैंकिंग और पेमेंट्स की भी डीलिंग करता है। ये दाऊद के बनाए सोसाइटीज और अपार्टमेंट्स को देखता है। एक फोन कॉल में वो तारिक के साथ एक डील की बातें करता हुआ सुना गया था।
  • तारिक: दाऊद का ये गुर्गा दुबई में रहता है। वो छोटा शकील और गैंग के अन्य सदस्यों के साथ संपर्क में रहता है। वो दुबई में उसके बिजनेस को देखता है। 2014 में उसके एक फोन कॉल से पता चला था कि दाऊद का भाई अनीस शारजाह में है। वो भी छोटा शकील के बेटी की शादी के बारे में बात करते सुना गया था। उसकी एक नेपाली गर्लफ्रेंड है, जो फ़िलहाल मुंबई के एक ब्यूटी पार्लर में कार्यरत है। वो दाऊद को यूके के किसी मित्र (म्यूजिक डायरेक्टर्स नदीम?) की गिरफ़्तारी की सूचना देते हुए सुना गया था। उसने दाऊद के लिए टोयटा लैंडक्रूजर्स को खरीद कर पाकिस्तान भेजा था। ये गाड़ियाँ बुलेटप्रूफ हैं। तारिक का अस्सिस्टेंट अल्ताफ है।
  • इकबाल: ये दुबई और पाकिस्तान में कंस्ट्रक्शन का बिजनेस करता है। एक इंटर्सेप्टेड कॉल के अनुसार, उसने दाऊद इब्राहिम के घर की मरम्मत का काम कराया था और इसके लिए कश्मीर से मजदूर मँगाए गए थे। इसका घर भी शायद कराची में ही है और वो दाऊद से मिलता-जुलता रहता है। वो अफ्रीकन देशों में डी-कम्पनी का काम देख रहा है। आसिफ और मुस्तफा उसके बेटे हैं। वो पाकिस्तान में रहता है। उसकी बेटी का नाम सना है।
  • अहमद जमाल: दाऊद का करीबी, जो कराची में रहता है। 2014 में उसकी बेटी की शादी हुई थी। अगस्त 2014 में 2 दिन दाऊद ने उसे किसी शादी के फंक्शन में बुलाया था। वो एक भारतीय माजिद बाबा के संपर्क में भी रहता है।
  • फिरोज: दाऊद गैंग का अहम सदस्य, जो उसका कवर बिजनेस देखता है और देश-विदेश में कम्पनियाँ चलाता है। उसे तमिल, अरबी, हिन्दू और अंग्रेजी में बात करते सुना गया है, जिससे पता चलता है कि वो दक्षिण भारतीय है और काफी शिक्षित है। वो अफ्रीका से हीरे की स्मगलिंग करता है। मुंबई में उसके कॉन्टेक्ट्स हैं।
  • सिराज: दाऊद, छोटा शकील और तारिक के बीच एक कड़ी है और इन तीनों का करीबी है। वो दाऊद के जन्मदिन पर 650 लोगों की उपस्थिति वाली एक पार्टी के आयोजन की बातें करते हुए सुना गया था।
  • अहमद: छोटा शकील का आदमी जो व्यापारियों से रुपए वसूलता है। हाल ही में ये किसी कम्पनी में रुपए के हेरफेर के लिए कर्मचारियों से बात करते हुए सुना गया था।
  • फहीम: छोटा शकील के साथ कराची में रहता है। वो जवाहर और रमेश के बीच रुपयों के विवाद को थामने के लिए किसी श्याम केशवानी से संपर्क में था।


ज्ञात हो कि आतंकी फंडिंग की निगरानी रखने वाली संस्था एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट से बाहर निकलने के लिए पाकिस्‍तान ने एक और कवायद की है। पाकिस्तान ने 88 प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों और हाफिज सईद, मसूद अजहर और दाऊद इब्राहिम समेत उनके आकाओं पर और तथाकथित कड़े kkवित्तीय प्रतिबंध लगाए हैं यह पहली बार है जब पाकिस्‍तान ने खुले तौर पर स्‍वीकार किया है कि दाऊद उसके यहाँ है (बाद में मुकर गया, वो अलग बात है)।

माना जा रहा है कि पाकिस्‍तान ने यह कार्रवाई एफएटीएफ द्वारा ब्‍लैक लिस्‍ट किए जाने की आशंका से घबराकर की है। रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्‍तान ने 88 प्रतिबंधित आतंकी संगठनों और हाफिज, मसूद और दाऊद जैसे आतंकी आकाओं की सभी संपत्तियों को जब्त करने और बैंक खातों को सील करने के आदेश जारी किए हैं। उनकी विदेश यात्रा पर भी बैन लगा दिया गया है। हालाँकि, बाद में पाकिस्तान दाऊद को लेकर अपने दावों से पलट गया
    thumbnail

    सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा- सुशांत की हत्या के पीछे दुबई में बैठे 'प्रोफेशनल किलर्स'...

     सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा- सुशांत की हत्या के पीछे दुबई में बैठे ‘प्रोफेशनल किलर्स’ का हाथ, CBI ने गठित की तीन टीमें

    सुब्रमण्यम स्वामी के अलावा सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में रॉ के एक पूर्व अधिकारी एनके सूद ने भी सनसनीखेज दावा करते हुए इसमें अंडवर्ल्‍ड की भूमिका की बात कही है। सूद के मुताबिक, अंडरवर्ल्ड के क्रिमिनल बड़ी सफाई से अपना काम करते हैं और इसकी पूरी कोशिश करते हैं कि उनकी तरफ किसी का ध्‍यान न जाए।

    बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के पीछे दुबई में बैठे ‘मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े लोगों’ (money launderers) और ‘पेशेवर हत्यारों’ (professional killers’) का हाथ बताया है।

    टाइम्स नाउ के साथ हुए एक इंटरव्यू के दौरान स्वामी ने आरोप लगाया कि दुनिया भर में परफेक्ट क्राइम जैसा कुछ भी नहीं है। सुशांत के मामले में भी ‘मूर्खतापूर्ण कदम’ उठाए गए हैं जैसे दरवाजा नहीं तोड़ा गया और भी ऐसी कई लापरवाही की गई हैं।

    वहीं स्वामी द्वारा लगाए गए आरोपों पर भाजपा विधायक राम कदम ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अब कई नए एंगल सामने आ रहे हैं। कदम ने टाइम्स नाउ को बताया, “मुझे यकीन है कि ईडी और सीबीआई उन सभी एंगल को मद्देनजर रखते हुए सही से जाँच करेंगे।”

    स्वामी का यह दावा सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुशांत सिंह राजपूत के मामले में सीबीआई जाँच के निर्देश दिए जाने के बाद सामने आया है।

    सुब्रमण्यम स्वामी के अलावा सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में रॉ के एक पूर्व अधिकारी एनके सूद ने भी सनसनीखेज दावा करते हुए इसमें अंडवर्ल्‍ड की भूमिका की बात कही है। सूद के मुताबिक, सुशांत की मौत का कनेक्‍शन अंडरवर्ल्‍ड से है। ये अंडरवर्ल्ड के क्रिमिनल बड़ी सफाई से अपना काम करते हैं और इसकी पूरी कोशिश करते हैं कि उनकी तरफ किसी का ध्‍यान न जाए।

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बात की भी जानकारी सामने आई है कि सुशांत सिंह के मौत के मामले में सीबीआई की टीम को तीन हिस्सों में बाँटा गया है। हर टीम में तीन सदस्य होंगे।

    पहली टीम को इस मामले से जुड़े सभी दस्तावेज जैसे- केस डायरी, क्राइम सीन के फोटोग्राफ, ऑटॉप्सी रिपोर्ट, मुंबई पुलिस की फोरेंसिक रिपोर्ट, पीएम रिपोर्ट और दर्ज किए गए गवाहों के बयान की कॉपी को जमा करने की जिम्मेदारी दी गई है।

    दूसरी टीम रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से जुड़े लोग, सुशांत के पूर्व मैनेजर, उनके घर पर काम करने वाले लोगों से पूछताछ करेगी। उस दिन मौका-ए-वारदात पर मौजूद सभी लोगों के बयान नए सिरे से दर्ज किए जाएँगे।

    तीसरी टीम इस मामले में प्रोफेशनल रंजिश, दुबई माफिया कनेक्शन, बॉलीवुड के नामचीन लोगों से पूछताछ करेगी। सीन ऑफ क्राइम को रीक्रिएट करने का जिम्मा भी इसी टीम को दिया गया है।

    गौरतलब है कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। शुरूआती जाँच में मुंबई पुलिस ने आत्महत्या का दावा किया था। जिसे अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीबीआई को सौंप दिया गया है।

    thumbnail

    गणेशचतुर्थी के मौके पर तमिलनाडु सरकार ने मूर्तियों की स्थापना पर लगाया रोक: घरों...

     गणेशचतुर्थी के मौके पर तमिलनाडु सरकार ने मूर्तियों की स्थापना पर लगाया रोक: घरों में पूजा करने की दी सलाह

    तमिलनाडु सरकार ने कोरोना महामारी और लॉकडाउन का हवाला देते हुए 22 अगस्त को विनायक चतुर्थी पर सार्वजनिक जगहों पर भगवान गणेश की प्रतिमाओं को स्थापित करने और जुलूस-रैलियाँ निकालने के साथ-साथ समुद्र और अन्य जलाशयों में प्रतिमाओं के विसर्जन पर भी रोक लगा दी है।


    तमिलनाडु सरकार ने गुरुवार (20 अगस्त, 2020) विनायक चतुर्थी (गणेश चतुर्थी) के त्यौहार पर कड़ा रुख अपनाते हुए नागरिकों को सार्वजनिक स्थानों के बजाय अपने घरों में पूजा करने की सलाह दी है।

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तमिलनाडु सरकार ने कोरोना महामारी और लॉकडाउन का हवाला देते हुए 22 अगस्त को विनायक चतुर्थी पर सार्वजनिक जगहों पर भगवान गणेश की प्रतिमाओं को स्थापित करने और जुलूस-रैलियाँ निकालने के साथ-साथ समुद्र और अन्य जलाशयों में प्रतिमाओं के विसर्जन पर भी रोक लगा दी है।

    गणेश चतुर्थी के त्यौहार को लेकर वहाँ के लोगों ने मूर्तियों की स्थापना के लिए अनुमति माँगते हुए मद्रास उच्च न्यायालय में कई जनहित याचिका दायर की थी। जिसको लेकर कोर्ट ने जनहित याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया कि जनता को इस संबंध में सरकार के आदेशों का पालन करना चाहिए।

    इसके अलावा तमिलनाडु सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का भी हवाला दिया। उन्होंने कहा वायरल संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए देश भर में धार्मिक त्योहारों और समारोहों पर रोक लगा दी गई है।

    गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एल मुरुगन और वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री पलानीस्वामी से उनके आवास पर मुलाकात कर उनसे इस वर्ष विनायक मूर्तियों की स्थापना की अनुमति देने का अनुरोध किया था। हालाँकि, सरकार ने अपने द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों पर दृढ़ रहते हुए उनके अनुरोध को अस्वीकार कर दिया था।

    thumbnail

    बेगूसराय: बंदूक की नोक पर अगवा हिंदू नाबालिग लड़की 25 दिनों बाद पटना से.

     बेगूसराय: बंदूक की नोक पर अगवा हिंदू नाबालिग लड़की 25 दिनों बाद पटना से बरामद, मुख्य आरोपित नजमुल फरार

    दिनेश कुमार पंडित ने बताया कि एक महिला सहित 7 लोगों के एक गिरोह ने 26 जुलाई की शाम को उनकी बेटी का अपहरण कर लिया था। पीड़ित पिता ने मुख्य आरोपित इज़मुल खान उर्फ ​​नजमुल उर्फ ​​आर्यन और उसके साथी, मोहम्मद नरूल अंसारी, मोहम्मद मुनफ़र अंजुम अंसारी अलार चंद, फ़रत और अन्य लोगों के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज कराई थी।

    बिहार के बेगूसराय से 26 जुलाई को बंदूक की नोक पर अगवा की गई हिंदू नाबालिग लड़की को बचा लिया गया है। बेगूसराय पुलिस ने बुधवार (19 अगस्त, 2020) सुबह नाबालिग लड़की को पटना से बरामद किया।

    पिता को सुबह करीब साढ़े सात बजे बेगूसराय के बछवारा पुलिस थाने से फोन आया और सूचना मिली कि लड़की पटना में मिली है।

    लड़की के पिता दिनेश ने ऑपइंडिया को बताया कि अपहरणकर्ताओं के गिरोह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं मुख्य आरोपित नजमुल अभी भी फरार है।

    दिनेश कुमार पंडित ने बताया था कि एक महिला सहित 7 लोगों के एक गिरोह ने 26 जुलाई की शाम को उनकी बेटी का अपहरण कर लिया था। पीड़ित पिता ने मुख्य आरोपित इज़मुल खान उर्फ ​​नजमुल उर्फ ​​आर्यन और उसके साथी, मोहम्मद नरूल अंसारी, मोहम्मद मुनफ़र अंजुम अंसारी अलार चंद, फ़रत और अन्य लोगों के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज कराई थी।

    इस बीच, दिनेश ने पुष्टि की कि उन्होंने अपनी बेटी को अभी तक नहीं देखा है। बता दें नाबालिक हिंदू लड़की को बेगूसराय कोर्ट ले जाया गया है और उसके माता-पिता फिलहाल अपनी बेटी से मिलने के लिए जा रहे हैं।


    बेगूसराय से नाबालिग हिंदू लड़की का अपहरण

    गौरतलब है कि बिहार के बेगूसराय के बछवारा पुलिस थाने के अंतर्गत भिखम चक गाँव से गत 26 जुलाई को एक नाबालिग हिंदू लड़की को बंदूक की नोक पर उस समय अगवा कर लिया गया था, जब वह अपने पिता के साथ बाजार से लौट रही थी।

    नाबालिग लड़की के पिता दिनेश ने आरोप लगाया था कि जब वह बेगूसराय जिले के मंसूरचक ब्लॉक में बेहरामपुर में पंचायत भवन को पार कर रहे थे, उसी वक्त मुख्य आरोपित नजमुल और एक महिला सहित सात लोगों ने एक बोलेरो कार में उसकी बेटी को जबरन बंदूक की नोक पर अगवा कर ले गए।

    उल्लेखनीय है कि बेटी के अपहरण के मामले में पुलिस की उदासीनता के बारे में बताते हुए, दिनेश ने कहा था पुलिस उनकी शिकायतों पर विश्वास नहीं कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बेगूसराय के डीएसपी ने उनकी बातों को बेतुका करार दिया था। इसके अलावा पुलिस ने घटना को एक मनगढंत कहानी भी बताया।

    जिसके बाद इस घटना पर ऑपइंडिया से बेगूसराय के डीएसपी ने कहा था, “आपको गलत जानकारी दी गई है। किसी भी नाबालिग लड़की का अपहरण नहीं हुआ। लड़की का लड़के के साथ प्रेम संबंध था।”

    वहीं पहले हमनें आपको रिपोर्ट दी थी कि लड़की के नाबालिग होने के बावजूद, SHO ने पुष्टि की थी कि इस मामले में POCSO अधिनियम को लागू नहीं किया जाएगा और आरोपितों पर IPC की धारा 366, 323, 341, 379, 384 और 504 के तहत अपहरण और चोट पहुँचने का मामला दर्ज किया गया था।

    thumbnail

    मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान वास्तव में हैं मिस्टर कॉन्ट्रोवर्शियल? जानें 5 बड़े विवाद

    मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान वास्तव में हैं मिस्टर कॉन्ट्रोवर्शियल? जानें 5 बड़े विवाद

    आमिर खान (Aamir Khan) को बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है, लेकिन इसके बावजूद वो अक्सर विवादों से घिर जाते हैं. इस खबर में हम बता रहे हैं आमिर खान के कुछ ऐसे ही विवाद



    नई दिल्ली:

    बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) इस समय तुर्की में लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग कर रहे हैं और उन्होंने हाल ही में तुर्की की फर्स्ट लेडी एमिन एर्दोगन से मुलाकात की. लेकिन उनकी इस मुलाकात से सोशल मीडिया के यूजर्स खुश नहीं हैं और लगातार ट्विटर पर एक्टर को ट्रोल कर रहे हैं. आमिर खान (Aamir Khan) को बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है, लेकिन इसके बावजूद वो अक्सर विवादों से घिर जाते हैं. इस खबर में हम बता रहे हैं आमिर खान के कुछ ऐसे ही विवाद...

    आमिर खान का इनटॉलरेंस विवाद


    आमिर खान (Aamir Khan) ने साल 2015 में देश में कथित तौर पर बढ़ रहे इन्टॉलरेंस यानी असहिष्णुता के मुद्दे पर एक ऐसी बात कह दी थी जिसक लेकर उन्हें तीखी प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ा. आमिर ने कहा था कि अपने बच्चे को लेकर पहली बार उन्हें डर लग रहा है. एक कार्यक्रम के दौरान आमिर खान ने कहा कि देश का माहौल देखकर एक बार तो पत्नी किरण ने पूछा था कि क्या हमें देश छोड़ देना चाहिए? किरण बच्चे की हिफाजत को लेकर डर महसूस कर रही थीं.

    आमिर खान फिल्म पीके विवाद

    आमिर खान (Aamir Khan) को उनकी फिल्म पीके को लेकर भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. फिल्म 'पीके' को लेकर आमिर खान (Aamir Khan) को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. आमिर पर  धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने और टिप्पणी करने को लेकर धर्म गुरुओं के साथसाथ आम लोगों का विरोध झेलना पड़ा था. लेकिन फिल्म रिलीज के बाद आमिर के अभिनय की काफी तारीफ भी हुई.

     आमिर का ब्लॉग विवाद

    कई साल पहले आमिर खान (Aamir Khan) ने अपने ब्लॉग में लिखा था कि जब वो घर पर आए तो शाहरुख उनके पैर चाट रहा था और उन्होंने शाहरुख को बिस्किट खिलाए. दरअसल, आमिर अपने कुत्ते के बारे में बात कर रहे थे जिसका नाम उन्होंने शाहरुख रखा था. लेकिन सोशल मीडिया पर लोग आमिर पर निशाना साधने लगे कि आमिर इस तरह शाहरुख खान पर अपने कुत्ते का नाम नहीं रख सकते.

    आमिर खान और अमिताभ विवाद

    आमिर खान (Aamir Khan) ने अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म ब्लैक को देखकर काफी विवादास्पद बयान दिया था. आमिर ने कहा था कि वह जब फिल्म देखकर आए तो उन्हें अमिताभ की भूमिका सिर के ऊपर से निकल गई. आमिर के इस बयान के बाद उन्हें लोगों से काफी खरी खोटी सुननी पड़ी थी.

    आमिर खान फिल्म पीपली लाइव विवाद

    आमिर खान ने साल 2010 में फिल्म 'पीपली लाइव' को प्रोड्यूस किया था. इस फिल्म का एक गाना 'मंहगाई डायन खाय जात है' काफी पॉपुलर हुआ था. लेकिन इसके सिंगर्स के साथ आमिर का विवाद भी सामने आया था, जिसमें सिंगर का कहना था कि आमिर ने उन्हें बहुत कम पैसे दिए हैं. काफी विवाद के बाद आमिर ने फिर करीब 6 लाख रुपये सिंगर को दिए.

    वहीं बात करें आमिर के अभी के विवाद की तो तुर्की (Turkey) की प्रथम महिला एमीन एर्दोगन (Emine Erdogan) ने एक्टर के साथ मीटिंग की फोटो शेयर करते हुए कहा, 'इस्तांबुल में विश्व प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता, फिल्म निर्माता और अभिनेता से मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई. मुझे यह जानकर खुशी हुई कि आमिर ने अपनी नई फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग तुर्की के कुछ हिस्सों में करने का निर्णय लिया है.' इस पोस्ट के बाद से आमिर को लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.


    thumbnail

    जम्मू-कश्मीर में तैनात 10,000 सैनिकों को बुलाया जाएगा वापस, चित्रगाम मुठभेड़ में 1 आतंकी ढेर

     जम्मू-कश्मीर में तैनात 10,000 सैनिकों को बुलाया जाएगा वापस, चित्रगाम मुठभेड़ में 1 आतंकी ढेर

    जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने से पहले लगाई गई इन सभी कंपनियों को अब हालातों की समीक्षा के बाद वहाँ से हटाने का फैसला किया गया है। गृह मंत्रालय के इस फैसले को घाटी में विश्वास बहाली के एक बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है।

    केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने बुधवार (19 अगस्त, 2020) कश्मीर घाटी में बीते एक साल तैनात पैरामिलिट्री की 100 कंपनियों यानी 10,000 जवानों को वापस बुलाने का फैसला किया है। वहीं शोपियाँ के मोलू चित्रग्राम इलाके में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकवादी को ढेर कर दिया। इलाके में सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है।

    बता दें कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने से पहले लगाई गई इन सभी कंपनियों को अब हालातों की समीक्षा के बाद वहाँ से हटाने का फैसला किया गया है। गृह मंत्रालय के इस फैसले को घाटी में विश्वास बहाली के एक बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है।

    कश्मीर घाटी में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने से पहले सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए करीब 30 हजार अतिरिक्त सीआरपीएफ जवानों की तैनात किया गया था। इसके अतिरिक्त बीएसएफ, सशस्त्र सीमा बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों को भी यहाँ पर बड़ी संख्या में तैनात किया गया था। इन जवानों की तैनाती के साथ ही घाटी में हालातों की समय-समय पर समीक्षा की जा रही थी।

    निर्देशों के अनुसार, इस सप्ताह तक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कुल 40 कंपनियाँ और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सीमा सुरक्षा बल और सशस्त्र सीमा बल की 20 कंपनियाँ जम्मू-कश्मीर से वापस बुला ली जाएँगी। एक सीएपीएफ कंपनी में लगभग 100 जवान होते हैं।

    गृह मंत्रालय ने मई में जम्मू-कश्मीर से लगभग 10 सीएपीएफ कंपनियों को वापस बुला लिया था। अब सीआरपीएफ के पास कश्मीर घाटी में लगभग 60 बटालियन (प्रत्येक बटालियन में लगभग 1,000 जवान) होंगे।

    मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

    सुरक्षाबलों ने बुधवार हुए मुठभेड़ में एक आतंकी को मौत के घाट उतार दिया है। फिलहाल मारे गए आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है कि वह किस आतंकी संगठन से ताल्लुक रखता था। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।


    रिपोर्ट के अनुसार चित्रगाम इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबल इलाके में पहुँची। इसी दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई।

    thumbnail

    UP और MP में सियासी मास्टरस्ट्रोक पर बीजेपी ने कसा तंज, कही ये बात

    UP और MP में सियासी मास्टरस्ट्रोक पर बीजेपी ने कसा तंज, कही ये बात

    बीजेपी ने परशुराम की मूर्ति लगाने के पीछे सपा की मानसिकता पर तंज कसा है वहीं मध्य प्रदेश में चुनावी क्षेत्र को पवित्र करने के लिए शुरू हुए गंगा जल अभियान पर भी बड़ा सवाल खड़ा किया है.

    भाजपा सांसद और लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक राकेश सिंह का फाइल फोटो।


    नई दिल्ली: भाजपा सांसद और लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक राकेश सिंह (Rakesh Singh) ने कहा है कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में समाजवादी पार्टी (SP) जिस मानसिकता से परशुराम की मूर्ति खड़ी कर रही है, उसके पीछे उनकी जहर फैलाने वाली मानसिकता है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी परशुराम (Parashuram) की मूर्ति लगाए इससे किसी को कोई आपत्ति नहीं हैं. लेकिन इसके पीछे उनकी मानसिकता गलत है.

    उन्होंने आगे कहा कि जब राज्य में सपा की सरकार थी, उस वक्त किसी को भी परशुराम याद नहीं आए. लेकिन आज अचानक उनको याद आया है कि भगवान की मूर्ति लगानी है. उन्होंने यूपी के पूर्व सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि उस वक्त जो पाठ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पढ़ा और पढ़ाया करते थे वो एक बार फिर से देख लें तो उनको अपनी स्थिति पता चल जाएगी.

    बताते चलें कि राम मंदिर भूमि पूजन के मौके पर जहां सभी राजनीतिक पार्टियों की ओर से भगवान राम को लेकर जयकारे लगाए गए तो वहीं खुद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी भूमि पूजन की सुबह सिया के राम को याद किया. लेकिन अब अखिलेश यादव ऋषि परशुराम की प्रतिमा लगवाने की तैयारी कर चुके हैं. समाजवादी पार्टी का दावा है कि परशुराम की ये प्रतिमा यूपी की सबसे ऊंची और भव्य प्रतिमा होगी. भगवान परशुराम की भव्य प्रतिमा के डिजाइन को फाइनल करने के लिए समाजवादी पार्टी के महासचिव और पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा कुछ और नेताओं के साथ जयपुर में मौजूद हैं. देश के बड़े मूर्तिकार अर्जुन प्रजापति और अटल जी की मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकार राजकुमार से भी बातचीत चल रही है. बताया जा रहा है कि इस प्रतिमा की ऊंचाई 108 फिट रखी जाएगी. 



    मध्‍य प्रदेश में गंगाजल अभियान पर बीजेपी का प्रहार
    मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)  में 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में जीत दर्ज करने के लिए कांग्रेस (Congress) ने सभी विधानसभा उपचुनावों वाले क्षेत्रों में घर-घर गंगा जल बांटने के अभियान की शुरुआत की है. वोट बटोरने के लिए कांग्रेस के इस फैसले पर बीजेपी सांसद राकेश सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी क्षेत्र की जनता का कितनी बार अपमान करेगी. कमलनाथ (Kamalnath) क्या कहना चाह रहे हैं? क्या कांग्रेस क्षेत्र की जनता को अपमानित करने के लिए ये अभियान चला रही है? कांग्रेस पार्टी को सबसे पहले अपने पापों का शुद्धिकरण करना चाहिए था. किसी विधानसभा क्षेत्र को पवित्र करने का मतलब क्या है? वहां जनता रहती है जनता को अपवित्र कहना क्या सही है. तत्काल कांग्रेस पार्टी और कमलनाथ को इसके लिए जनता से क्षमा मांगना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस कन्फ्यूज है तभी वह राम के अस्तित्व को नकारते थे. लेकिन अब उनके पीछे छिपने की कोशिश कर रहे हैं. आशीर्वाद लेने की कोशिश कर रहे हैं.
    thumbnail

    बासमती चावल के पेटेंट दावे पर फिर कमलनाथ पर बरसे शिवराज, कहा- किसानों के खिलाफ है कांग्रेस

     

    बासमती चावल के पेटेंट दावे पर फिर कमलनाथ पर बरसे शिवराज, कहा- किसानों के खिलाफ है कांग्रेस

    मध्यप्रदेश के बासमती चावल के पेटेंट के दावे पर सियासत खत्म होती नजर नहीं आ रही है, आज भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बहाने कमलनाथ को घेरा है.


    IMAGES OF shivraj singh chouhan

    भोपाल : मध्यप्रदेश के बासमती चावल के पेटेंट  दावे पर सियासत खत्म होती नजर नहीं आ रही है, आज भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बहाने कमलनाथ को घेरा है. उन्होंने ट्वीट कर कांग्रेस पर कई आरोप लगाए और कहा कि कांग्रेस झूठ पर झूठ बोले जा रही है. 

    सीएम शिवराज ने कहा कि कमलनाथ जी, हर विषय पर राजनीति करनी चाहिये, लेकिन नीति पहले होनी चाहिए. नियत के खोटे लोग अपनी असफलता छुपाने के लिए हमेशा दूसरों को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं.  कांग्रेस झूठ पर झूठ बोले जा रही है, APEDA की सुनवाई के समय कांग्रेस सरकार द्वारा वकील ही नहीं भेजे जाते थे. 


    मुख्यमंत्री शिवराज ने आगे ट्वीट में लिखा कि पंजाब के मुख्यमंत्री नहीं चाहते कि मध्यप्रदेश को बासमती चावल का GI टैग मिले. कमलनाथ जी यदि किसानों के हितैषी हैं तो पंजाब के मुख्यमंत्री से अपनी मांग वापस लेने के लिए क्यों नहीं आग्रह करते? किसानों से उनके कल्याण का वादा करने और उस वादे पर अमल करने में बहुत अंतर होता है.आपके ट्वीट से लगता है कि आप पंजाब की कांग्रेस सरकार को अपनी मौन स्वीकृति प्रदान चुके हैं और प्रदेश के किसानों के विरुद्ध खड़े हैं. हमें पंजाब के GI टैग पर कोई आपत्ति नहीं, लेकिन मध्यप्रदेश को GI टैग ना मिले, इसके लिए कांग्रेस सरकार प्रयास करे तो यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.


    आपको बता दें कि गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी शिवराज सरकार को घेरा था. पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीटर पर लिखा कि भाजपा हर मामले में झूठ बोलने व झूठ फैलाने में माहिर है. मध्यप्रदेश के बासमती चावल को जी.आई टैग मिले, मैं व मेरी सरकार सदैव से इसकी पक्षधर रही और मैं आज भी इस बात का पक्षधर हूं कि यह हमें ही मिलना चाहिये.


    FOLLOW FOR MORE LATEST NEWS


    thumbnail

    भूमि पूजन के लिए 100 नदियों का जल और 2000 जगहों की मिट्टी अयोध्या पहुंची

    भूमि पूजन के लिए 100 नदियों का जल और 2000 जगहों की मिट्टी अयोध्या पहुंची



    5 अगस्त को भूमिपूजन कार्यक्रम के लिए देश के 1500 पवित्र और ऐतिहासिक स्थानों की मिट्टी मंगाई गई है. इसके साथ ही 2000 स्थानों से पवित्र जल भी मंगाया गया है. (फोटो-पीटीआई)

    अयोध्या. राम मंदिर भूमिपूजन के लिए तीन दिवसीय अनुष्ठान 3 अगस्त से शुरू हो चुका है. सुबह 9.30 बजे गणेश पूजन किया गया. इसके बाद बड़ी देवी काली मंदिर में पूजा हुई. बड़ी देवी काली भगवान राम की कुल देवी मानी जाती हैं. मंगलवार, यानी 4 अगस्त को हनुमान गढ़ी में पूजा होगी. इसके बाद बुधवार यानी 5 अगस्त को भूमि पूजन का कार्यक्रम होगा. भूमि पूजन के लिए 100 नदियों का जल और 2000 जगहों की मिट्टी अयोध्या पहुंच चुकी है.

    श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को अयोध्या आएंगे. पीएम मोदी एक संक्षिप्त पूजन के साथ राम मंदिर के निर्माण की प्रक्रिया शुरू करेंगे. उन्होंने कहा-

    इस अवसर पर देश की 100 पवित्र नदियों के 1500 स्थानों का जल और लगभग 2000 पवित्र स्थानों की मिट्टी अयोध्या पहुंची है. कुछ लोगों ने डाक से भी ये भेजा है.

    मिट्टी और जल को  श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कार्यालय में रखा गया है. ट्रस्ट की ओर से जारी बयान में कहा गया है-

    लोगों ने अपने आसपास का जल या संरक्षित जल कुरियर से भी भेजा है. इसमें गंगा, यमुना, नर्मदा, गोदावरी, कृष्णा, कावेरी, सिन्धु, ब्रह्मपुत्र, झेलम, सतलुज, रावी, चिनाब और व्यास सहित सभी पवित्र नदियों और प्रसिद्ध कुंडों का जल शामिल है. इसके साथ ही अनेक स्थानों की मिट्टी और जल भेजा गया है.

    इनमें प्रमुख रूप से हल्दी घाटी की मिट्टी, वैष्णो देवी मंदिर, चितौड़गढ़, स्वर्ण मंदिर, नाना साहब पेशवा के किले, रायगढ़ के किले, सभी ज्योतिर्लिंगों के प्रांगण समेत 1500 स्थानों से मिट्टी मंगाई गई है. यह सिलसिला 15 दिन पहले शुरू हुआ था, जो अब तक चल रहा है. वैदिक विद्वानों के सुझाव के आधार पर समय-समय पर निर्माण में इसका इस्तेमाल किया जाएगा. 

    चंपत राय ने कहा है कि यह ऐतिहासिक अवसर है. देश की आजादी के बाद इस अवसर का आनंद अयोध्या का समाज मना रहा है. अयोध्या को सजाया जा रहा है. लोग अपने-अपने स्थानों पर भजन-पूजन और कीर्तन करेंगे, प्रसाद वितरण करेंगे और दीपोत्सव मनाएंगे. उन्होंने राम भक्तों से अनुरोध किया है कि वे अपनी-अपनी जगहों पर ही इस मौके पर उत्सव मनाएं. भजन-पूजन, कीर्तन करें और प्रसाद बाटें.

    EDITED BY RAHUL YADAV
    FOLLOW EXPRESS NEWS


        EDITED BY RAHUL YADAV
    FOLLOW EXPRESS NEWS

    thumbnail

    उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 47 और मौतें : मृतकों का आंकडा हुआ 1677

    उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 47 और मौतें : मृतकों का आंकडा हुआ 1677



    Uttar Pradesh Coronavirus Update: अब तक 1677 लोगों की मौत इस संक्रमण की वजह से हो चुकी है. इस बीच स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में हुई कोरोना संक्रमण से 47 मौतों में से छह मौतें लखनऊ में हुईं.


    लखनऊ: 

    Uttar Pradesh Coronavirus Update: उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना 

    वायरस (Coronavirus) संक्रमण से 47 और मौतें होने के साथ ही शनिवार को मृतकों का आंकडा बढकर 1677 हो गया. अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में उपचाराधीन मरीज 36,037 हैं जबकि 51,354 लोगों को संक्रमण से मुक्त होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है. बीते 24 घंटे में संक्रमण के 3807 नये प्रकरण सामने आये. उन्होंने बताया कि अब तक 1677 लोगों की मौत इस संक्रमण की वजह से हो चुकी है. इस बीच स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में हुई कोरोना संक्रमण से 47 मौतों में से छह मौतें लखनऊ में हुईं. बरेली में पांच, प्रयागराज में चार, कानपुर नगर, गोरखपुर में तीन तीन मौतें हुईं. बुलेटिन में बताया गया कि कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक सबसे अधिक 202 मौतें कानपुर में हुई हैं. मेरठ में 108 और लखनऊ में 
    101 लोगों की मौत हुई.







    बुलेटिन के अनुसार राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक 363 नये मामले सामने आये. कानपुर नगर में 317, प्रयागराज मे 231 और वाराणसी में 229 नये मामले सामने आये. अपर मुख्य सचिव ने बताया कि शुक्रवार को राज्य में 93,381 नमूने जांचे गये और इस प्रकार अब तक कुल 24,18,809 नमूनों की जांच की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि हम लगातार 90 हजार, एक लाख या एक लाख से उपर जांच कर रहे हैं और ये जांच एंटीजन, आरटीपीसीआर और ट्रूनेट के माध्यम से हो रही है.





    बुलेटिन के अनुसार राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक 363 नये मामले सामने आये. कानपुर नगर में 317, प्रयागराज मे 231 और वाराणसी में 229 नये मामले सामने आये. अपर मुख्य सचिव ने बताया कि शुक्रवार को राज्य में 93,381 नमूने जांचे गये और इस प्रकार अब तक कुल 24,18,809 नमूनों की जांच की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि हम लगातार 90 हजार, एक लाख या एक लाख से उपर जांच कर रहे हैं और ये जांच एंटीजन, आरटीपीसीआर और ट्रूनेट के माध्यम से हो रही है.

    भारत में कोरोनावायरस महामारी के फैलाव पर नज़र रखें, और EXPRESSNEWS पर पाएं दुनियाभर से COVID-19 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरें.

    प्रसाद ने जांच बढ़ाने का उल्लेख करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अब अधिकांश जनपदों में ''ऑन डिमांड'' टेस्टिंग की व्यवस्था हो गयी है, पहले प्रोटोकाल के अनुसार लोगों को चयनित कर टेस्ट करते थे लेकिन अब अगर किसी व्यक्ति को खुद में लक्षण दिखायी पड़ते हैं तो जो भी हमारे स्टैटिक बूथ हैं, कोई भी व्यक्ति वहां जाकर अपनी जांच करा सकता है. उन्होंने कहा कि सेमी पेड या निजी चिकित्सालय की व्यवस्था जो लोग नहीं चाहते, उनके लिए एल—1, एल—2 और एल—3 कोविड अस्पतालों की व्यवस्था है, जहां एक लाख 51 हजार से अधिक बेड हैं और इलाज नि:शुल्क है

    covid 19 be safe

    उन्होंने निगरानी का जिक्र करते हुए कहा कि कुल 41,904 क्षेत्रों में कंटेनमेंट का कार्य हुआ है. इनमें 1,49,31,897 घरों में 7,56,14,060 लोगों का सर्विलांस किया गया है. प्रसाद ने बताया कि शनिवार से विश्व स्तनपान सप्ताह शुरू हुआ है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इसका शुभारंभ किया. छोटे बच्चों और नवजात के लिए स्तनपान अनिवार्य है.










    Powered by Blogger.

    SCIENCE & TECHNOLOGY

    Games & Multimedia

    Followers

    Blog Archive